दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना को तीन महीने बीत चुके थे, लेकिन अब मृतक के सुसाइड नोट के सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके परिवार के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
15 मई को माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित आईटीआई के पास रहने वाले अरुण दुबे (40) की आग से झुलसने से मौत हो गई थी। प्रारंभ में पुलिस को यह आत्महत्या का सामान्य मामला लगा, लेकिन बाद में अरुण के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी प्रिया केसरवानी और ससुराल वाले उस पर 20 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे।
शादी के बाद शुरू हुआ तनाव
अरुण की शादी प्रिया केसरवानी से हुई थी। दोनों माढ़ोताल क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। शादी के कुछ समय बाद ही प्रिया, उसके भाई राकेश, दिनेश और सौरभ के साथ उसकी मां रेखा व रिश्तेदार जगदीश सोनी द्वारा अरुण पर पैसों के लिए दबाव बनाया जाने लगा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अरुण ने जब रकम नहीं दी, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
खुद पर केरोसिन डालकर लगाई थी आग
प्रताड़ना से तंग आकर अरुण ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले को आत्महत्या मानकर फाइल बंद होने ही वाली थी, तभी पुलिस को उसका लिखा सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट से खुली सच्चाई, सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर प्रिया और उसके परिवार से पूछताछ की, जिसमें सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 498A (दहेज प्रताड़ना) के तहत प्रिया, उसके तीन भाइयों राकेश, दिनेश, सौरभ, मां रेखा और जगदीश सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।