Jabalpur News: दो युवकों ने की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र से आत्महत्या की दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जहां अलग-अलग मामलों में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

कमरे में फंदे पर लटका मिला मजदूर

बरगी क्षेत्र में मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहा 28 वर्षीय अभिषेक यादव सुबह अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। मूलतः सिवनी जिले के बनकी गांव का निवासी अभिषेक, यहां दिलशाद खान के मकान में किराए से रहकर मजदूरी करता था।

आज सुबह उसकी बहन जब चाय के लिए उसे बुलाने गई, तो उसने देखा कि अभिषेक ने फांसी लगा ली है। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बरगी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अभिषेक ने यह कदम किन कारणों से उठाया। परिजनों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है।

सालीवाड़ा में किसान पुत्र ने की खुदकुशी

बरगी क्षेत्र के ही पास स्थित ग्राम सालीवाड़ा में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। आशीष यादव पिता दिनेश यादव (28), निवासी खेरमाई मोहल्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही बरगी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में भी आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।

कारणों की जांच में जुटी पुलिस

बरगी पुलिस का कहना है कि दोनों ही आत्महत्याओं के संबंध में परिवारजनों, आसपास के लोगों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। दोनों मृतक युवक 28 वर्ष के थे और सामान्य घरेलू व मजदूरी जीवन जी रहे थे। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post