दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच व थाना ओमती पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न जिलों से चोरी गई 11 बाइकें बरामद की हैं। आरोपी वाहन चोरी में इतना माहिर है कि महज एक मिनट में हैंडल लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो जाता था।
एसपी के निर्देश पर हुई सटीक कार्रवाई
एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी की पहचान पवन पटेल पिता सीताराम पटेल (22) निवासी शारदा चौक, थाना गढ़ा के रूप में हुई है। पूछताछ में पवन ने नागपुर, सिवनी, कटनी, नरसिंहपुर और जबलपुर से बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।
हैंडल लॉक एक मिनट में तोड़ने में था माहिर
पवन ने बताया कि वह उन गाड़ियों को टारगेट करता था जिनमें सिर्फ हैंडल लॉक लगे होते थे। टायर लॉक लगी बाइक को वह हाथ नहीं लगाता था क्योंकि उसमें समय अधिक लगता था और पकड़े जाने का खतरा बढ़ जाता था। चोरी की गई बाइकों को वह एक जिले से चुराकर दूसरे जिले में कम कीमत में बेच देता था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो जाए।
इन थाना क्षेत्रों से बरामद हुईं बाइकें
क्राइम ब्रांच ने आरोपी से पूछताछ के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं। सिवनी जिले के थाना घंसौर से होंडा साइन और थाना कोतवाली से भी होंडा साइन बरामद की गई। कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक्टिवा और ब्लैक स्प्लेंडर बाइक जब्त की गईं। नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र से होंडा साइन बरामद हुई है। नागपुर शहर के तहसील थाना क्षेत्र से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। वहीं जबलपुर शहर में सिविल लाइन क्षेत्र से स्प्लेंडर प्लस, ओमती थाना क्षेत्र से हीरो होंडा स्प्लेंडर, कैंट से एक्टिवा, ग्वारीघाट से ड्रीम योगा और खितौला क्षेत्र से ग्लैमर बाइक बरामद की गई है।
टीम की सराहनीय भूमिका
शातिर चोर को पकड़ने और वाहन बरामद करने में क्राइम ब्रांच की टीम ने अथक मेहनत की। इस कार्रवाई में एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सिंह, मन्नू सिंह, वीरेन सिंह, राजेश मिश्रा, विनय सिंह, राजेश महात्रे, त्रिलोक पारदी और प्रधान आरक्षक अटल की भूमिका सराहनीय रही।
जिलेभर में बढ़ाई गई निगरानी
वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस अब जिलेभर में CCTV फुटेज, डायल-100 पेट्रोलिंग और असामान्य गतिविधियों पर नजर रखने की रणनीति बना रही है। साथ ही चोरी गई बाकी गाड़ियों की बरामदगी और चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस की अपील
नागरिक अपनी गाड़ियों में डुअल लॉक सिस्टम, GPS ट्रैकर और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था अपनाएं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।