Jabalpur News: कांग्रेस ने सहारा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का लिया निर्णय

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने सहारा भुगतान जन आंदोलन की रणनीति बनाने हेतु निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ की बैठक में निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। 

आगामी 15 तारीख को, कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें सहारा निवेशकों के भुगतान की मांग की जाएगी और जन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। 

इस बैठक में शहर के उन निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा की गई जिन्होंने अपनी पाई पाई जोड़कर सहारा में पैसा जमा किया था। अब इन निवेशकों को उनके पैसे वापस दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। 

बैठक में सैकड़ों की संख्या में अभिकर्ताओं ने भी अपनी बातें रखी और आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post