MP News: बदमाश फैज (उर्फ) कल्लू खान गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। थाना ऐशबाग पुलिस ने धारा 308 भादवि सहित विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे निगरानी गुंडा बदमाश फैज उर्फ कल्लू खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

दिनांक 14 अप्रैल 2024 को फरियादी बाबू सलाम ने थाना ऐशबाग में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका भतीजा फैज उर्फ कल्लू आए दिन उनसे पैसे की मांग करता था। घटना वाले दिन फैज ने उस्तरे से हमला कर फरियादी को घायल कर दिया था और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 178/2024 के तहत धारा 294, 324, 327, 308, 506 भादवि में मामला दर्ज किया था।

थाना प्रभारी जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस टीम ने दिनांक 09 जुलाई 2024 को फैज उर्फ कल्लू खान को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

फैज उर्फ कल्लू खान पर भोपाल शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, अड़ीबाजी, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने के कुल 15 मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post