दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर महानगर के शहीद अब्दुल हमीद मंडल अध्यक्ष अकील अहमद अंसारी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में फर्जीवाड़े के आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी गुलाम नवी और उसकी दो बहनों के साथ मिलकर जरूरतमंद महिलाओं के नाम पर सरकारी योजना का धन हड़पने की साजिश रची। शिकायतकर्ता परवीन खान ने बताया कि आरोपियों ने अविवाहित और शादीशुदा दोनों तरह की महिलाओं की आईडी का गलत इस्तेमाल कर योजना की राशि हड़पी।
शिकायत में लगाए गए प्रमुख आरोप—
रीना की बहन, जिसकी शादी को 18-20 साल हो चुके हैं, को भी योजना का लाभ दिलाया गया।
गोहलपुर निवासी आसमा और रेशमा, जिनकी शादी नहीं हुई है, को भी फर्जी तरीके से योजना का पैसा मिला।
सिफा, सिरीन और जुबेरिया जैसी अविवाहित महिलाओं के नाम पर भी राशि निकाली गई।
अधारताल निवासी रुकसार के नाम से भी योजना का पैसा लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य पार्टी की छवि धूमिल करते हैं और इन्हें किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।