MP News: सागर में NH-44 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी जोरदार टक्कर, 15 यात्री घायल

दैनिक सांध्य बन्धु सागर। बुधवार सुबह सागर जिले के नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम बेरखेड़ी गुरु के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलट गई और उसमें सवार ड्राइवर सहित 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रही बस (एमपी 11 पी 0332) बुधवार सुबह रास्ते में ड्राइवर के फूल लेने के लिए ग्राम बेरखेड़ी गुरु के पास सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (एमपी 07 एचबी 5190) ने लापरवाहीपूर्वक बस को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद बस सड़क किनारे पलट गई और यात्री उसमें फंस गए। राहगीरों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस व ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया। घायलों को एम्बुलेंस से सागर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में बस चालक और ट्रक ड्राइवर दोनों की लापरवाही सामने आ रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post