MP News: सतना में महाराजपुर घाट पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खाई में गिरा, दो की मौत, सात घायल

दैनिक सांध्य बन्धु सतना। बुधवार को जिले के महाराजपुर घाट पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो श्रद्धालुओं की जान चली गई और सात लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कर्मदेश्वरनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों की पहचान

  • सत्यरूपा केवट (48) निवासी कृपालपुर – यूट्यूबर उत्तम केवट की मां

  • संतोष मल्लाह (55) निवासी धवारी गली 5 – इलाज के दौरान दम तोड़ा

घायल श्रद्धालु

  1. द्रोपती केवट (55)

  2. अविनाश चौधरी (17) – ऑटो कंडक्टर

  3. मोनम केवट (30)

  4. बबली मल्लाह (25)

  5. संध्या मल्लाह (30)
    दो अन्य श्रद्धालु मामूली घायल हैं, जिन्हें उचेहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का कारण

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महाराजपुर घाट की तेज ढलान और वाहन पर चालक का नियंत्रण खोना इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही परसमनिया चौकी प्रभारी रामावतार सिंह पटेल और पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सत्यरूपा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उचेहरा अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post