Astrology: आज का राशिफल

मेष (Aries): खुशखबरी सुनने को मिलेगी। नई नौकरी का मौका और बेहतर सैलरी संभव। सेहत का ध्यान रखें और कानूनी मामले में अनुभवी से सलाह लें।

वृष (Taurus): दिन भागदौड़ भरा रहेगा। बिजनेस में नया प्रोडक्ट लॉन्च या निवेश के मौके। सरकारी नौकरी की तैयारी में ध्यान दें। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।

मिथुन (Gemini): आय में वृद्धि के अवसर। खर्च पर नियंत्रण रखें। वाणी में संयम और जल्दबाजी से बचें। घर की प्रॉपर्टी डील को सोच-समझकर करें।

कर्क (Cancer): कामकाज में अच्छा दिन। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत। पुरानी समस्याओं से मुक्ति। निवेश के मौके। विरोधियों से सावधानी। संतान की नौकरी से जुड़ी यात्रा संभव।

सिंह (Leo): निर्णय सोच-समझकर लें। काम टालने से बचें। वाहन सावधानी से चलाएं। ऑफिस में जूनियर की मदद और कर्ज निपटाने पर ध्यान।

कन्या (Virgo): उलझनों वाला दिन। नए काम में रुचि, पर संशय में आगे न बढ़ें। पारिवारिक जिम्मेदारी और मेहमान आगमन। सामाजिक कार्यक्रम से जन समर्थन बढ़ेगा।

तुला (Libra): सुख-सुविधाओं में वृद्धि। खर्च नियंत्रण में रखें। रुका हुआ काम पूरा होगा। दूर के परिजन से मेल-मिलाप। माता-पिता की सेवा के लिए समय निकालें।

वृश्चिक (Scorpio): नई कोशिशें सफल होंगी। धार्मिक यात्रा और नया वाहन संभव। बॉस से संबंध बनाए रखें। पुराने मित्र से मिलकर खुशी।

धनु (Sagittarius): स्वास्थ्य पर ध्यान दें। खानपान में लापरवाही न करें। आय बढ़ाने के अवसर। संतान की पढ़ाई में गुरुजनों से संवाद।

मकर (Capricorn): मिश्रित फलदायक दिन। पुरानी गलती सामने आ सकती है। राजनीति में बड़ा पद और नई नौकरी संभव। घर के मामलों में तनाव। पार्टनरशिप में धैर्य रखें।

कुंभ (Aquarius): उन्नति के अवसर। संतान से खुशखबरी। पारिवारिक मामलों को मिलकर निपटाएं। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से राहत। लेन-देन में सावधानी।

मीन (Pisces): काम में नई राह। रिश्तों में नयापन। जीवनसाथी से सरप्राइज। पुरानी बीमारी पर ध्यान। जरूरी जानकारी साझा न करें। नौकरी में पसंदीदा काम।

Post a Comment

Previous Post Next Post