दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बुधवार देर रात जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रीवा से इंदौर जा रही यात्री बस ट्राला में पीछे से जा टकराई, जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में दो यात्रियों के पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि कई अन्य को अंदरूनी चोटें आईं। घायलों को तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी तेजलाल पटेल के अनुसार, रात करीब 1 बजे बेलखेड़ा से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दी। कार को बचाने के प्रयास में पीछे से आ रहे ट्राला चालक ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन ठीक उसी समय ट्राला के पीछे आ रही बस नियंत्रण नहीं रख पाई और परिचालक की तरफ से ट्राला में तेज रफ्तार से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।सूचना मिलते ही बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बस परिचालक और एक यात्री के पैर बचाना मुश्किल है, जबकि अन्य को हल्की व गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना के कारण जबलपुर-भोपाल मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और सुबह तक दोनों तरफ के वाहनों को एक-एक तरफ से निकालकर रास्ता खुलवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है।