Jabalpur News: बैंक डकैती के मामले आरोपियों को घर किराए पर देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला में सोमवार सुबह हिसाब स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक में पांच हथियारबंद डकैतों ने बैंक कर्मचारियों को कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर 15 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी, लेकिन आरोपी कटनी और दमोह की ओर भाग निकले।

पुलिस जांच में पता चला कि डकैती के दो मुख्य संदिग्ध इंद्राना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। मकान मालिक ने उन्हें बिना किसी पहचान पत्र के मकान किराए पर दिया था। घटना के बाद दोनों संदिग्ध फरार हो गए। पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने डकैती के संदेहियों का एक दोपहिया वाहन भी ज़ब्त किया है। फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए 30 विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में दबिश दे रही हैं। इन टीमों को दूसरे जिलों में भी रवाना किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अब तक आधा सैकड़ा से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दिया है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान और नेटवर्क खंगाल रही है।

कर्मचारियों के मुताबिक सोमवार सुबह बैंक खुलते ही पांचों डकैत हथियार लेकर अंदर घुस आए। उन्होंने कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया और सोना व नकदी लेकर चंद मिनटों में भाग निकले। घटना के बाद बैंक स्टाफ और ग्राहकों में दहशत का माहौल है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही डकैती कांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post