Jabalpur News: बैंक में कट्टे की नोक पर डकैती, 12 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद ले उड़े मोटरसाइकिल सवार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोमवार सुबह खितौला के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियारों के बल पर बड़ी डकैती की वारदात हुई। तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया और लाकर से 12 किलो सोना तथा करीब 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। 

यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई और महज़ 15 मिनट में आरोपी हाईवे की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिहोरा और खितौला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post