MP News: वैवाहिक कलह का दर्दनाक अंत, शादी के ढाई महीने बाद युवक ने दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु शहडोल।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के कथित अवैध संबंध और धमकियों से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक सौरभ तिवारी (26), मसीरा गांव के रहने वाले थे, जिनका विवाह 23 मई 2025 को पास के गांव चितराव निवासी श्रेया पांडेय से हुआ था।

परिजनों के अनुसार, शादी के शुरुआती कुछ दिन सामान्य रहे, लेकिन 10 दिन बाद ही विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि पत्नी रातभर फोन पर किसी और से बात करती थी और पूछने पर झगड़ा करती। बाद में उसने खुद स्वीकार किया कि उसका किसी और से प्रेम संबंध है और 10 लाख रुपये की नकद व बैंक ट्रांसफर की मांग करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

सौरभ ने मौत से पहले माता-पिता को फोन कर अपनी व्यथा सुनाई थी। उनके मोबाइल से मिला एक कथित ऑडियो भी इसी ओर इशारा करता है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है, और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

रक्षाबंधन के दिन सौरभ की बहन भाई की कलाई पर राखी बांधने का इंतजार करती रह गई, जबकि मां बेटे की तस्वीर देख रोती रही।

वहीं, पत्नी श्रेया ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उसने यह भी कहा कि सौरभ शारीरिक रूप से कमजोर थे।

थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post