Jabalpur News: चांदी का मुकुट, सोने की नथ और दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा के सिद्ध स्थल ज्वालामुखी मंदिर में  श्रद्धा और आस्था पर चोट कर देने वाली वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, सोने की नथ, माला में गुंथे सोने की चार गुड़िया और दान पेटी में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी, बल्कि लोगों में गहरा आक्रोश भी भर दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोरी कोई पहली वारदात नहीं है। ज्वालामुखी क्षेत्र में पहले भी घर में बड़ी चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता और गश्त की कमी से चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने साफ शब्दों में कहा"अगर पुलिस चौकस होती, तो मां के मंदिर तक पर कोई हाथ डालने की हिम्मत न करता।"

मंदिर के पुजारी शारदा प्रसाद गुप्ता के मुताबिक, रात में रोज़ की तरह ताला लगाकर वे घर चले गए थे। सुबह करीब 8:30 बजे जब मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा पड़ा था। भीतर देखा तो माता का चांदी का मुकुट गायब था। सोने की नथ और माला में गुंथे सोने की चार गुड़िया भी चोर ले गए थे। दान पेटी का ताला टूटा था और नकदी भी गायब थी

Post a Comment

Previous Post Next Post