Jabalpur News: भाजपा मंडल अध्यक्ष पर कन्या विवाह योजना की राशि हड़पने का आरोप ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अंबेडकर कॉलोनी निवासी महिल ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर गंभीर आरोप लगाया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष अकील अंसारी ने अपने साथियों गुलाम नबी और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर कन्या विवाह योजना की राशि हड़प ली।

महिल के अनुसार, आरोपियों ने कई महिलाओं को झांसा देकर योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता अपने कब्जे में कर ली। इतना ही नहीं, जिन महिलाओं का विवाह अभी तक नहीं हुआ है, उनकी आईडी लेकर भी इन लोगों ने कथित तौर पर दुरुपयोग किया है। पीड़िता ने मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post