दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली, 11 अगस्त | विपक्षी गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित "वोट चोरी" के खिलाफ सोमवार को संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने मार्च को बीच में ही रोक दिया, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया।
मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। पुलिस के अनुसार, चुनाव आयोग ने अधिकतम 30 सांसदों से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन करीब 200 सांसद मार्च में मौजूद थे। भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि संविधान और “एक व्यक्ति, एक वोट” के सिद्धांत की रक्षा के लिए है। उन्होंने साफ और निष्पक्ष मतदाता सूची की मांग दोहराई।
वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि SIR की प्रक्रिया नई नहीं है और विपक्ष अराजकता फैलाने की रणनीति अपना रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि विपक्ष मुद्दों को सड़क की बजाय संसद में उठाए।