दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जबलपुर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चैकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा। इस कार्रवाई में एक आरोपी से 12 बोर का देसी कट्टा और दो अन्य से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक रेल सिमाला प्रसाद के निर्देशन और एएसपी रेल भावना मरावी तथा डीएसपी रेल अंकिता सुलया के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन पर गहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान धनवाही, जिला उमरिया निवासी नितिन गौतम उर्फ अंशु (20) के पास से 5000 रुपये कीमती देसी कट्टा मिला, जबकि काईधाम, जिला उमरिया निवासी कृष्णा लोनी (20) और एक नाबालिग के पास से विभिन्न कंपनियों के तीन चोरी के मोबाइल, कुल कीमत 55,000 रुपये, बरामद किए गए।
जीआरपी ने नितिन गौतम के खिलाफ अपराध क्रमांक 687/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा अन्य दो के खिलाफ अपराध क्रमांक 686/25 धारा 317(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों से अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत, प्रधान आरक्षक अरुण तिवारी, सत्येंद्र सिंह, आरक्षक रविकांत, परशुराम, निरंजन, उमेश, ओमप्रकाश तथा आरपीएफ पोस्ट जबलपुर के प्रधान आरक्षक जितेन्द्र तिवारी और हरवंश सिंह बघेल का विशेष योगदान रहा।