पुलिस जांच में सामने आया कि बैंक का समय 10:30 बजे से है, लेकिन त्योहार के कारण यह सुबह 8–9 बजे के बीच खुल गया था। वारदात के वक्त वहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश बैंक के अंदर और बाकी बाहर पहरा देते दिखे। कुछ लुटेरे हेलमेट पहने थे, जबकि कुछ ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।
लूट के बाद आरोपी अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी है और जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।