स्मार्ट मीटर से बढ़ा ग़ुस्सा... रांझी MPEB कार्यालय के सामने कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन


पनागर। उपनगरीय क्षेत्र रांझी में बिजली के स्मार्ट मीटर से आ रहे हज़ारों रुपए के बिलों ने आम जनता का ग़ुस्सा भड़का दिया है। इसी मुद्दे पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मप्र कांग्रेस के पूर्व सचिव सुधीर सोनू दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रांझी स्थित MPEB कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और धरना दिया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्मार्ट मीटर परियोजना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनता को लूटने की योजना है। उन्होंने चार प्रमुख मुद्दों को लेकर MPEB अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।

धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “स्मार्ट मीटर वापस लो” और “जनता के हक़ में बिल घटाओ” जैसे नारे जमकर लगाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post