प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्मार्ट मीटर परियोजना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनता को लूटने की योजना है। उन्होंने चार प्रमुख मुद्दों को लेकर MPEB अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।
धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “स्मार्ट मीटर वापस लो” और “जनता के हक़ में बिल घटाओ” जैसे नारे जमकर लगाए।