दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। आगामी 15 अगस्त को मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोहों की रूपरेखा तय कर दी गई है। वल्लभ भवन से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल में झंडा वंदन करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे।
सरकार ने इस बार भी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में झंडावंदन की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी मंत्रियों के अलावा शेष 24 जिलों में यह जिम्मेदारी संबंधित कलेक्टरों को दी गई है। आदेश के मुताबिक प्रत्येक मंत्री अपने निर्धारित जिले में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे, वहीं कलेक्टर अपने-अपने जिलों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे।