दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी स्थित छोटे हनुमान मंदिर के पास सोमवार तड़के बाइक चोरी की घटना घटित हुई, जो पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, दिव्यांक पूजन सामग्री की दुकान के बाहर खड़ी दिनेश पासी की बाइक को सुबह करीब 5 बजे तीन चोर ले उड़े।
सुबह उठकर दिनेश ने देखा तो दुकान के बाहर से उनकी बाइक गायब थी। इसके बाद CCTV फुटेज देखने पर सामने आया कि तीन युवक वारदात में शामिल थे। फुटेज में एक आरोपी को बाइक का ताला तोड़ते और फिर तीनों को बाइक लेकर मौके से फरार होते साफ देखा गया।
दिनेश पासी की शिकायत पर गोराबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।