Jabalpur News: मलेरिया उन्मूलन अभियान, तीन प्रतिष्ठानों से वसूला गया ₹12,000 का जुर्माना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को संभाग क्रमांक 15 के बाजार क्षेत्रों में कूलरों की सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बड़े और छोटे नालों के आसपास, नालियों व दुकानों के कूलरों में मच्छरों के लार्वा की खोजबीन की।

निरीक्षण में तीन प्रतिष्ठानों के कूलरों में लार्वा पाए गए, जिस पर मौके पर ही स्पॉट फाइन की कार्रवाई करते हुए कुल ₹12,000 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही प्रभावित स्थानों पर दवाओं का छिड़काव कर लार्वा का विनष्टिकरण किया गया।

अभियान में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज, स्वास्थ्य निरीक्षक अनंत दुबे और संभाग 15 की स्वच्छता टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने बरसात के मौसम में लार्वा पनपने की संभावना अधिक बताते हुए आमजन से अपने घरों व प्रतिष्ठानों में पानी जमा न होने देने और कूलरों की नियमित सफाई करने की अपील की।


Post a Comment

Previous Post Next Post