Weather Update: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर-उज्जैन में मेघ करेंगे दस्तक

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल।
मध्यप्रदेश के मौसम ने अचानक रुख बदला है और राज्य के जबलपुर सहित 11 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में इन जिलों में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से 13 अगस्त से बनने वाला लो प्रेशर एरिया भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी वर्षा का प्रभाव लाएगा।

कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 13 अगस्त से दक्षिणी जिलों में बारिश बढ़ेगी, जबकि 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग में तेज वर्षा हो सकती है।

पहले से बारिश का दौर जारी

सोमवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। छतरपुर के नौगांव में 2.3 इंच बारिश दर्ज हुई, वहीं दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, दमोह, सतना जैसे इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई।

मौसम वैज्ञानिकों की राय

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और एक ट्रफ एक्टिव है। 13 अगस्त से एक नया लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है, जिससे 15 अगस्त से लगातार तेज बारिश होने की संभावना है।

बारिश का कोटा जल्द पूरा होगा

अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश के कारण कई जिलों का बारिश कोटा पूरा हो जाएगा। अब तक ग्वालियर सहित 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जबकि इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले अभी पीछे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post