दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल शुक्ला पर समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी नेता आशीष मिश्रा ने मंगलवार सुबह करीब 9 बजे मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएचएमओ) संजय मिश्रा को लिखित शिकायत सौंपी।शिकायत में कहा गया है कि डॉ. शुक्ला शासन से वेतन तो सरकारी सेवा के लिए ले रहे हैं, लेकिन व्यावहारिक तौर पर वे अपना समय और सेवाएं एक निजी अस्पताल में दे रहे हैं। आरोप है कि जब मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं, तो डॉक्टर अपनी सरकारी सीट से अक्सर नदारद पाए जाते हैं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
समाजवादी पार्टी ने इस मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी संसाधनों और पद का निजी हित में इस्तेमाल न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह मरीजों के अधिकारों के साथ भी खिलवाड़ है।