वृषभ (Taurus) – आय के नए स्रोतों पर विचार करें, लेकिन किसी अजनबी से जरूरी बातें साझा न करें। बजट बनाकर चलना फायदेमंद रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा होगा, मां को मनाने का प्रयास करें।
मिथुन (Gemini) – खर्चों पर लगाम लगाएं और किसी के कहने पर निवेश करने से बचें। घर में मेहमान आने से माहौल खुशनुमा होगा। कार्यक्षेत्र में चुनौतियां आएंगी, नई गाड़ी खरीदने का विचार बन सकता है।
कर्क (Cancer) – संतान को जिम्मेदारी सोच-समझकर दें। लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें। पुराने मित्र से मुलाकात होगी, बॉस के साथ संबंध बेहतर होंगे और प्रमोशन की संभावना बनेगी।
सिंह (Leo) – दिन ठीक-ठाक रहेगा, कई खुशखबरी मिल सकती है। पिताजी से काम पर सलाह लें, घर की मरम्मत शुरू हो सकती है। यात्रा का मन बनेगा, लेकिन उधार वाहन चलाने से बचें।
कन्या (Virgo) – धन उधार देने से बचें और शेयर बाजार में जोखिम न लें। बॉस की बातों पर ध्यान दें। नए शत्रु पैदा हो सकते हैं, परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है।
तुला (Libra) – दिन मौज-मस्ती में बीतेगा, लेकिन काम में व्यस्तता बनी रहेगी। पुरानी गलती सामने आ सकती है। जीवनसाथी को नौकरी मिल सकती है। संपत्ति खरीदते समय कागजात ध्यान से देखें, लोन चुकाने का प्रयास होगा।
वृश्चिक (Scorpio) – कानूनी विवाद सुलझ सकता है। रुका हुआ काम पूरा होगा और परिवार में पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। लगातार प्रयास से आय के स्रोत बढ़ेंगे।
धनु (Sagittarius) – विद्यार्थियों को मनचाहा कॉलेज मिल सकता है। नई चीजें करने का मन होगा, तनाव कम होगा। दिनचर्या में बदलाव न करें और बोलते समय सावधानी रखें।
मकर (Capricorn) – राजनीति में सफलता और नया पद मिल सकता है। धन संबंधी समस्या दूर होगी, ससुराल से मान-सम्मान मिलेगा। पार्टनरशिप में काम नुकसानदायक हो सकता है। नया घर खरीदने का विचार बनेगा।
कुंभ (Aquarius) – सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को बातचीत से सुलझाएं। मेहमान आ सकते हैं। आलस्य से बचें, कई काम एक साथ होने से तनाव रहेगा।
मीन (Pisces) – अचानक लाभ और डूबा हुआ धन वापस मिल सकता है। संतान की सफलता से खुशी मिलेगी। पढ़ाई में गुरुजनों का साथ मिलेगा, विरोधियों से सावधान रहें। माता-पिता के आशीर्वाद से रुका काम पूरा होगा।