MP News: नर्मदा में कूदा दंपती, पत्नी का शव मिला .... पति की तलाश तेज

दैनिक सांध्य बन्धु बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में छोटी कसरावद पुल से नदी में कूदे दंपती में से महिला का शव मंगलवार सुबह एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम ने बरामद कर लिया। पति की तलाश अब भी जारी है। अब तक दंपती की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे की है, जब दंपती ने अपने दो माह के मासूम को पुल पर छोड़कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई घटना की पूरी कहानी

स्थानीय निवासी लक्ष्मण बघेल के अनुसार, दंपती पैदल पुल पर पहुंचा और काफी देर तक वहां खड़ा रहा। कुछ देर बाद उन्होंने बच्चे को नीचे रख दिया और नदी में कूद गए। लोगों ने तुरंत लाइफ रिंग फेंककर बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों कुछ देर हाथ-पैर मारने के बाद पानी में डूब गए और दिखाई नहीं दिए।

बच्चा पूरी तरह स्वस्थ, पीआईसीयू में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। समाजसेवी अजित जैन ने बच्चे को तुरंत बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर उमेश के अनुसार, बच्चे का वजन लगभग तीन किलो है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। फिलहाल उसे जिला अस्पताल के पीआईसीयू में रखा गया है।

पुलिस की जांच और पहचान की कोशिश

कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बड़वानी भेजा गया है और दंपती की पहचान के प्रयास जारी हैं। एसडीईआरएफ की टीम नदी में पति की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post