Jabalpur News: शातिर बदमाश अब्दुल रज्जाक गैंग का 40 हजार का फरार ईनामी शेखू गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए अब्दुल रज्जाक गैंग के 40 हजार रुपये के फरार ईनामी आरोपी शेखू उर्फ अब्दुल सईद पिता अब्दुल हसीब (उम्र 44 वर्ष), निवासी नया मोहल्ला ओमती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बलवा, हत्या, हत्या के प्रयास, जातिगत अपमान, मारपीट, धमकी, अवैध कब्जा सहित कुल 8 गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने उसकी गिरफ्तारी या सूचना देने वालों के लिए 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लगातार दबिश के बावजूद आरोपी लंबे समय से फरार था। 8 अगस्त 2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नया मोहल्ला में दबिश देकर शेखू को दबोचा गया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 343/22 से संबंधित दस्तावेज और अपराध क्रमांक 410/22 में प्रयुक्त बुलेट बाइक जब्त की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

इससे पहले, 10 जुलाई को पुलिस ने अब्दुल रज्जाक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 50,000 रुपये से अधिक के इनामी बदमाशों से बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। वहीं, 25 जुलाई, 31 जुलाई और 5 अगस्त को गैंग के कई अन्य ईनामी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ओमती राजपाल बघेल, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, दीपक मिश्रा, दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक नीरज और अश्विनी पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post