दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि घाट पिपरिया रोड, इंद्रदमन तालाब के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
इंद्रदमन तालाब के पास मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति चार प्लास्टिक कुप्पों के साथ खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर पकड़े गए युवक ने अपना नाम दीपक यादव (36), निवासी ग्राम कोहानी, बरगी बताया। कुप्पों की जांच में 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।