Jabalpur News: दो सड़क हादसे - रिवर्स करते ट्रक ने कुचले दो युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालकों की तलाश की जा रही है।

पहला हादसा –  तिलवारा थाना क्षेत्र के रमनगरा वाटर प्लांट के पास गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे दीपक झारिया (23) निवासी सोहड़ बरगी और रूपेश झारिया (19) निवासी चूल्हा गोलाई मंगेली सड़क किनारे बैठे थे। तभी ट्रक (क्रमांक यूके 14 सीए 0180) का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से रिवर्स करते हुए दोनों को कुचल गया। गंभीर रूप से घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरा हादसा –  गोसलपुर थाना क्षेत्र के मुस्कान तिराहा के पास देर रात पान उमरिया निवासी प्रमोद चौधरी (36) जबलपुर से घर लौट रहे थे। मुस्कान अस्पताल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post