Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, उत्कृष्ट टर्नआउट वाले जवान हुए सम्मानित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस विभाग में अनुशासन और सशक्त संगठन के लिए परेड का अहम महत्व है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एएसपी जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी (शहर व देहात) एवं थानों से आए कुल 126 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

परेड के निरीक्षण के बाद एसपी उपाध्याय ने अनुशासन और बेहतरीन ड्रेस-अप के लिए उत्कृष्ट टर्नआउट वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post