दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जबलपुर यातायात पुलिस ने शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने विभिन्न स्कूलों और मार्गों पर स्कूली बच्चों के परिवहन में लगे वाहनों की जांच की और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की।जिला दंडाधिकारी के आदेश के बावजूद ई-रिक्शा से बच्चों को ढोते पाए गए कई चालकों पर भी सख्ती की गई। प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा मानकों की कमी को देखते हुए ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों के परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, लेकिन कई चालक नियमों की अनदेखी कर रहे थे।
अभियान में स्कूली बस, वैन, मैजिक आदि के फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी आवश्यक दस्तावेज जांचे गए। दस्तावेजों में कमी या ओवरलोडिंग की स्थिति में मौके पर चालान काटा गया। कुल 54 स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹26,800 का समन वसूला गया।
यातायात पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि बच्चों को ई-रिक्शा में न भेजें और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप ही परिवहन सुनिश्चित करें। पुलिस ने अपील की है कि नियमों का पालन कर सभी एक सुरक्षित और जिम्मेदार समाज के निर्माण में योगदान दें।
Tags
jabalpur