Jabalpur News: मदनमहल रेलवे स्टेशन पर विवाद कर रहीं 10 महाराष्ट्रीयन महिलाएं जीआरपी की गिरफ्त में

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा जांच के दौरान जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 महाराष्ट्रीयन महिलाओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी महिलाएं मदनमहल स्टेशन परिसर में आपस में विवाद कर रही थीं। पुलिस अधीक्षक रेल सिमाला प्रसाद, एएसपी भावना मरावी और डीएसपी अक्षित सुत्या के निर्देश पर थाना प्रभारी जीआरपी उपनिरीक्षक संजीवनी राजपूत के नेतृत्व में की गई चैकिंग के दौरान इन महिलाओं को पकड़ा गया। 

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सुंदर बाई, प्रिया, रेशमा, सुरेखा, सोनी, संजना, कविता, सुमन, सुनीता और शालू के रूप में हुई, जो सभी नागपुर (महाराष्ट्र) की रहने वाली हैं। इनके विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय जबलपुर में पेश किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post