रेलवे की नई पहल...! अब ट्रेन चलने से 15 मिनट पहले तक होगी कंफर्म टिकट बुकिंग

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए दक्षिण रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब यात्री अपनी ट्रेन के प्रस्थान से केवल 15 मिनट पहले तक कंफर्म टिकट बुक कर सकेंगे। यह पायलट प्रोजेक्ट फिलहाल 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू किया गया है। यदि परिणाम सकारात्मक आते हैं, तो इसे देश की अन्य ट्रेनों में भी शुरू किया जाएगा।

पहले ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट 4 घंटे पहले तैयार होता था, जिसे बदलकर 8 घंटे पहले किया गया। चार्ट बनने के बाद करंट टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उसी स्टेशन तक सीमित थी, जहां चार्ट बनाया जाता था। अब नई व्यवस्था के तहत ट्रेन के जिन-जिन स्टेशनों पर ठहराव है, वहां से भी करंट टिकट बुक की जा सकेगी।

इस योजना की शुरुआत कोयंबटूर-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा समेत 8 वंदे भारत ट्रेनों में हो चुकी है। रेलवे का कहना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो आगे चलकर सभी ट्रेनों में यात्री प्रस्थान से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर पाएंगे, जिससे खाली सीटें भी आसानी से भर सकेंगी और यात्रियों को अंतिम समय पर भी यात्रा का मौका मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post