Jabalpur News: 14 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद, 4 वाहन चोर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों और 2 विधिविवादित बालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 चोरी के दुपहिया वाहन, जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है, बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में सोनू बर्मन (19) निवासी शहपुरा, दशरथ लोधी निवासी ग्राम बिजौरी थाना चरगवा और 16-17 वर्षीय दो बालक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शहपुरा से 5 और बाकी जबलपुर व आसपास के क्षेत्रों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के वाहन बरामद किए गए। इनमें थाना शहपुरा, खमरिया और भेड़ाघाट क्षेत्र में दर्ज मामले शामिल हैं। शेष वाहनों के मालिकों की पहचान इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर की जा रही है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को थाना शहपुरा के 5 प्रकरणों में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य 9 वाहनों को बीएनएस की धारा 35(1)(5) और 303(2) के तहत जप्त किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे सहित उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव, रितु उपाध्याय, संतोष ठाकुर, एएसआई आलोक सिंह, दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक जयंत जाटव और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post