MP News: गुवाहाटी में आयोजित 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो कलेस्टर में महिला आरक्षक रीना गुर्जर ने जीता ब्रांज मेडल

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। थाना यातायात में पदस्थ महिला आरक्षक रीना गुर्जर ने एक बार फिर अपने खेल कौशल से प्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्तमान में ख़ेल युवा कल्याण विभाग में अटेज रीना गुर्जर ने असम के गुवाहाटी में आयोजित 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो कलेस्टर में -75 किलोग्राम वर्ग में ब्रांज मेडल हासिल किया है। उन्होंने सीआईएसएफ़ को 19 स्कोर से हराकर यह उपलब्धि प्राप्त की।

रीना गुर्जर ने मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से खेलते हुए पहले भी कई महत्वपूर्ण मैडल अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स, कनाडा में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली रीना गुर्जर मध्य प्रदेश पुलिस की पहली महिला हैं। इस अद्वितीय उपलब्धि के कारण उन्हें 'गोल्डन गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है।

रीना गुर्जर की इस सफलता ने न केवल मध्य प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया है, बल्कि राज्य की महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणा स्थापित की है। उनकी इस उपलब्धि पर विभाग के सभी अधिकारियों और साथी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post