दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के बल्देवबाग चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पुलिस जांच के दौरान अचानक पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया और वहां छोड़ कर मौके से फरार हो गया। यह घटना बल्देवबाग पेट्रोल पंप के ठीक सामने की बताई जा रही है, जहाँ पुलिस चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस वाहन जप्त कर आरोपी की तलाश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था। जैसे ही पुलिसकर्मी ने उससे कागज और पहचान पत्र के बारे में सवाल किया, युवक ने झट से अपनी जेब से पिस्टल निकाली और फायर करते हुए भाग खड़ा हुआ। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
Tags
jabalpur