बल्देवबाग चौक में सनसनी: पुलिस जांच के दौरान युवक ने चलाई गोली, पिस्टल लहराते हुए फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के बल्देवबाग चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पुलिस जांच के दौरान अचानक पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया। यह घटना पेट्रोल पंप के ठीक सामने की बताई जा रही है, जहाँ पुलिस चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच कर रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था। जैसे ही पुलिसकर्मी ने उससे कागज और पहचान पत्र के बारे में सवाल किया, युवक ने झट से अपनी जेब से पिस्टल निकाली और फायर करते हुए भाग खड़ा हुआ। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post