Jabalpur News: गैस सिलेंडर से भरा ट्रक तेज बहाव में बहा, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, पुल पार करने की जिद पड़ी भारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले से करीब 30 किमी दूर ग्राम सलैया में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि ड्राइवर और क्लीनर समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने किया था रोकने का प्रयास, ड्राइवर ने नहीं मानी बात

हादसा सुबह करीब 11:30 बजे का है, जब गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक जबलपुर से बरेला होते हुए कंडम की ओर जा रहा था। ग्राम सलैया के पास जब ट्रक पुल पर पहुंचा तो पानी का तेज बहाव था। वहां मौजूद ग्रामीणों ने चालक को पुल पार करने से मना किया, लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात अनसुनी कर दी। ट्रक जैसे ही पुल के बीच में पहुंचा, वह फंस गया और कुछ ही पलों में तेज बहाव में बहने लगा। चालक और क्लीनर ने जान बचाने के लिए कूदकर किनारे की ओर तैरकर जान बचाई।

पहले भी बह चुका है एक ट्रक, अब पुलिस तलाश में जुटी

इससे पहले भी इसी क्षेत्र में भूसे से भरा एक ट्रक बह चुका है। इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन दोनों ट्रकों की तलाश में जुटे हैं। राहत की बात यह रही कि गैस सिलेंडरों में कोई लीकेज या ब्लास्ट जैसी स्थिति नहीं बनी, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।

पुल के पास पहले से विवादित क्षेत्र, पुलिस तैनात

यह हादसा इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी (IDA) की बिल्डिंग के पास हुआ। यह इलाका पहले से ही विवादित माना जाता है, जहां नशाखोरी और झगड़े आम बात हैं। पुलिस की यहां नियमित तैनाती रहती है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि यह घटना सामान्य दिनों में होती, तो सिलेंडरों को लूट लिए जाने की आशंका भी बन सकती थी।

राहत कार्य जारी, पानी उतरने पर निकाला जाएगा ट्रक

फिलहाल बरेला थाना पुलिस की निगरानी में राहत कार्य जारी है। जैसे ही पानी का बहाव कम होगा, क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला जाएगा। पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post