सागर/छतरपुर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवक राहुल अहिरवार ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली। इस हृदयविदारक घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। आत्महत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग और धोखे की कहानी सामने आ रही है, जिसमें छतरपुर की एक यूट्यूबर युवती का नाम भी जुड़ गया है।
घटना 22 जून की बताई जा रही है, लेकिन शुक्रवार को जब राहुल का इंस्टाग्राम लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब यह मामला सामने आया। वीडियो में राहुल एक-एक कर अपने टूटे जज़्बात बयां करता है और फिर कैमरे के सामने ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेता है।
राहुल का आखिरी संदेश: “कभी किसी से प्यार मत करना
वायरल वीडियो में राहुल कहता है—
“मैं अब नहीं जीना चाहता... सब खत्म हो गया है। कभी किसी से प्यार मत करना, अगर वो तुम्हारे लिए वक्त नहीं निकाल सकती... मेरे पास अब वक्त नहीं बचा।”
इसके बाद राहुल कपड़े से फंदा बनाकर खुद को कमरे में फांसी पर लटका लेता है। वीडियो देख रहे लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही राहुल जिंदगी को अलविदा कह चुका था।
परिवार का आरोप: यूट्यूबर युवती ने धोखा दिया
राहुल के भाई प्रशांत अहिरवार ने बताया कि कुछ समय पहले राहुल की मुलाकात छतरपुर की एक यूट्यूबर युवती से एक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में करीबी बढ़ी और राहुल उससे शादी की उम्मीद लगाने लगा।
2 जून को राहुल के जन्मदिन पर युवती उसे उज्जैन घुमाने भी ले गई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद राहुल को पता चला कि वह युवती पहले से शादीशुदा है। इस सच्चाई के सामने आने के बाद युवती ने राहुल से दूरी बना ली। परिजनों का कहना है कि यह झटका राहुल बर्दाश्त नहीं कर सका और मानसिक अवसाद में उसने आत्महत्या कर ली।
सामने आए पुराने वीडियो: संबंधों की पुष्टि
राहुल की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर राहुल और उक्त यूट्यूबर युवती के साथ घूमते और मुस्कुराते कई वीडियो भी वायरल हो गए हैं। इनसे यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच संबंध गहरे थे और राहुल इस रिश्ते को लेकर गंभीर था।
पुलिस जांच में जुटी, परिवार चाहता है कार्रवाई
सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि युवक की आत्महत्या को लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। इंस्टाग्राम लाइव वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।