Jabalpur News: पकड़ा गया करोड़ों के घोटाले का मास्टरमाइंड

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। करोड़ों रुपये के बहुचर्चित धान घोटाले के फरार मास्टरमाइंड और उद्घोषित इनामी आरोपी दिलीप किरार को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। जबलपुर की क्राइम ब्रांच और थाना पाटन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर जबलपुर जिले के विभिन्न थानों में कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पर कुल 74 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत शासन द्वारा खरीदी गई धान के बड़े स्तर पर घोटाले से जुड़ा है। जबलपुर जिले में उपार्जन केंद्रों से मिली धान को अतर जिला मिलिंग के नाम पर उठाकर राइस मिलरों ने स्थानीय दलालों को बेच दिया। कलेक्टर जबलपुर द्वारा गठित जांच दल की विस्तृत जांच में यह खुलासा हुआ कि करीब 21,129 क्विंटल धान, जिसकी कीमत करीब 4.86 करोड़ रुपये है, घोटाले की भेंट चढ़ी।

घोटाले में मध्यप्रदेश सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन (MPSCSC) के प्रभारी जिला प्रबंधक दिलीप किरार सहित कई अधिकारी-कर्मचारी, राइस मिलर्स और सहकारी समितियों के प्रबंधक व ऑपरेटर शामिल पाए गए। थाना पाटन में दर्ज FIR के अनुसार कुल 18 लोगों के खिलाफ BNS की कई गंभीर धाराओं सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

प्रारंभिक जांच में गंधर्व सिंह, पंकज प्रधान और संतोष शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री संपत उपाध्याय ने इनाम घोषित करते हुए विशेष टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में विश्वसनीय सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना पाटन की टीम ने छतरपुर में दबिश देकर दिलीप किरार को गिरफ्तार किया और पाटन लाकर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया।

उल्लेखनीय है कि दिलीप किरार पर जबलपुर के थाना कुण्डम, सिहोरा, मझगवां, मझोली, कटंगी, गोसलपुर, भेड़ाघाट, पनागर, बेलखेड़ा, बरेला और गोराबाजार में भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं।

इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी पाटन गोविंद्र सिंह राजपूत एवं अपराध शाखा प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के संतोष पांडे, साइबर सेल के एएसआई कपूर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

धोखाधड़ी के जाल में उलझे सरकारी सिस्टम को हिला देने वाला यह मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के अगले चरण में प्रवेश कर चुका है और पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post