नशे में चूर युवक की कार ने मचाया कहर, तीन की मौत, दो जिंदगी की जंग में


दैनिक सांध्य बन्धु कोरबा। छत्तीसगढ़। कोरबा जिले में नशेड़ी युवक की बेकाबू कार ने पांच लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी मुताबिक, बेकाबू कार ने दो बाइक और साइकिल को टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में लिया। कार चालक ने लगभग 100-150 मीटर तक घसीटता रहा।जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। कार चालक ने पहले ITI चौक से कुछ दूर पर दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इसके बाद कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद विपरीत दिशा से आ रही बाइक को घसीटते हुए 100-150 मीटर तक दूर ले गया। कार और अन्य वाहनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, आरोपी चालक के हाथ में फ्रैक्चर था, इसके बावजूद वह तेज रफ्तार में कार चला रहा था।

हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। आरोपी के पिता लाइन मेन का काम करते हैं। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और धारा 110 गंभीर धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी कार चालक गिरफ्तार कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में पथरीपारा निवासी (75 साल) मोहम्मद इसराइल और आईटीआई निवासी (21 साल) छोटे लाल साहनी की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल है, जिनका ईलाज जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post