Jabalpur News: पंढरपुर महाराष्ट्र से पधारे श्री विट्ठल रखुमाई श्रीविग्रह में भव्य आरती पूजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पंढरपुर, महाराष्ट्र के श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की 18 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव विगत 10 वर्षों से आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर द्वारा आयोजित किया जाता है। हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी आषाढ़ी देवशयनी एकादशी को विठ्ठल वारी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 16 जुलाई को आषाढ़ी एकादशी पर होने वाली प्रसिद्ध वारी यात्रा के क्रम में चक्रीय आरती एवं हरिनाम संकीर्तन यात्रा के छठवें दिन दुर्गा मंदिर गुलौआ चौक से यात्रा प्रारंभ होकर संकटमोचन हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज में संपन्न हुई।

श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारे भगवान विट्ठल रखुमाई जी के श्रीविग्रह एवं संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की पादुका का पूजन, महाआरती और हरिनाम संकीर्तन संकटमोचन हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर डा. स्वाति सदानंद गोडबोले, जया पागे, प्रिया संजय तिवारी, पूजा श्रीराम पटेल, रंजना वर्तक, भारती बलापुरकर, मंजूश्री मैराल, छाया, राजेश विसपुते, संदीप पंराजपे, विनायक वानखेड़े, प्रवीण विप्रदास, संतोष गोडबोले, प्रवीण मजूमदार, निशिकांत, राजेश तोपखाने वाले, किशोर कलमकर, भास्कर वर्तक, विध्येश भापकर, प्राजक्ता विप्रदास, प्रांजलि सहित बड़ी संख्या में वारकरी भक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post