दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पूनम कोष्टा, उम्र 70, जो पिछले सोमवार, 24 जून 2024 से अपने घर से गुमशुदा थीं, उन्हें समाजसेवी अजय राम सुंदरा मिश्रा ने विक्टोरिया अस्पताल के सामने अस्त व्यस्त स्थिति में पाया गया और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिवार को सौंप दिया। पूनम कोस्टा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, उन्हें जब उनकी बेटी से मिलवाया गया तो वह अपनी बेटी को भी नही पहचान पाई। समाजसेवी मिश्रा की सतर्कता और तत्परता से वृद्ध पूनम कोस्टा को सुरक्षित घर वापस लाया गया।
Tags
jabalpur