दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कार्यालय में शहरी क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्यों की बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य अकादमिक गुणवत्ता में वृद्धि करना था।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालय समय पर खुलें और समस्त स्टाफ विद्यालय खुलने के समय से पूर्व ही विद्यालय पहुंच जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
प्रत्येक संकुल प्राचार्य को अपने संकुल के अधीन सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य को अपने प्राथमिक और माध्यमिक विभागों का निरीक्षण कर अकादमिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त बीईओ, बीआरसी, और जन शिक्षकों को निरीक्षण करने और अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रति शुक्रवार शाम तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात, जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं निरीक्षण करेंगे।
सभी शिक्षकों को डेली डायरी और समय सारणी के अनुसार अध्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।