Jabalpur News: रात्रि चैकिंग, 458 वाहन चालकों पर कार्रवाई, वसूले गए 1.69 लाख रूपये

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, शहर और देहात के प्रमुख तिराहे-चौराहों पर रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक प्रभावी चैकिंग की गई। इस अभियान में बिना नम्बर, अमानक नम्बर एवं 3 सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। 

पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को चैकिंग प्वाइंट्स पर स्टॉपर और कट ऑफ पॉइंट लगाकर इस कार्रवाई को अंजाम देने का आदेश दिया था। परिणामस्वरूप, विभिन्न तिराहों-चौराहों पर थाना प्रभारियों, नगर पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी./डी.एस.पी ग्रामीण/डी.एस.पी. हैडक्वाटर ने खुद उपस्थित रहकर चैकिंग की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे ने विभिन्न थानों में भ्रमण कर इस चैकिंग कार्यवाही की मॉनिटरिंग की।

इस अभियान के दौरान, बिना नम्बर, अमानक नम्बर एवं 3 सवारी वाले 458 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 1 लाख 69 हजार 400 रूपये समन शुल्क वसूला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post