दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय युवक मयंक शर्मा ने घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मयंक ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर साफ लिखा—दीक्षा के साथ मयंक
“अगर मैं मर जाता हूं तो मेरी मौत का कारण सास शैल कुमारी शर्मा, साली राखी, उसका पति अमित और मेरी पत्नी दीक्षा होगी। इन लोगों के टॉर्चर से मैं परेशान हो चुका हूं।”
यह स्टेटस 28 जून को डाला गया था, उसी दिन मयंक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को यह बात जब परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने घमापुर थाने पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पत्नी पर अफेयर का आरोप, पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
परिजनों का कहना है कि मयंक की पत्नी दीक्षा का किसी संजय साहू नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध था। जब मयंक को इसका पता चला और उसने विरोध किया, तो दीक्षा ने पूरे परिवार को घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी दी।
इससे पहले 17 अप्रैल को मयंक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी, लेकिन परिजन समय पर उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जिससे उसकी जान बच गई थी।
2017 में हुई थी शादी, दो बच्चियों का है पिता
मयंक शर्मा की चाय की दुकान थी और वह घमापुर इलाके में रहता था। 2017 में उसकी शादी शास्त्रीनगर निवासी दीक्षा शर्मा से हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 6 और 3 वर्ष है।
शादी के शुरुआती साल ठीक-ठाक बीते, लेकिन 2024 में मयंक को पत्नी के अफेयर का शक हुआ। उसने जब पूछताछ की तो दीक्षा ने बात टाल दी, लेकिन बाद में पता चला कि वह संजय साहू से लगातार संपर्क में थी।
पत्नी ने की थी पुलिस में शिकायत, पति हुआ डिप्रेशन का शिकार
15 अप्रैल को दीक्षा ने मयंक के खिलाफ तिलवारा थाने में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया। इस बात से मयंक गहरे तनाव में आ गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत के बाद मयंक बेहद डर गया था और सामाजिक बदनामी के डर से अवसाद में चला गया था।
पुलिस जांच में जुटी, दोषियों पर होगी कार्रवाई: एएसपी
एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि मृतक मयंक शर्मा के वॉट्सऐप स्टेटस की जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और घमापुर थाना प्रभारी को जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।