दैनिक सांध्य बन्धु छतरपुर, मध्य प्रदेश | धार्मिक आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक श्रद्धालु की जान चली गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक टेंट का एक हिस्सा गिर गया और लोहे का एंगल एक बुजुर्ग श्रद्धालु के सिर में जा लगा।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल (60) के रूप में हुई है। उनका पूरा परिवार बुधवार रात दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचा था। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिवस है, और उससे एक दिन पहले ही यह हादसा हो गया।
परिजन राजेश कौशल ने बताया कि टेंट ढहने के दौरान लोहे का भारी एंगल श्यामलाल के सिर पर गिरा, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस हादसे में राजेश स्वयं, उनकी पत्नी सौम्या, बेटियां पारुल और उन्नति सहित कुल आठ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रिपाठी ने बताया कि "धाम से एक मृतक को अस्पताल लाया गया था, जिसके परिजनों ने बताया कि हादसा टेंट गिरने से हुआ।"
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच प्रारंभ कर दी है। हादसे के समय धाम में आरती संपन्न हो चुकी थी और मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालु टेंट में शरण लिए हुए थे।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि बारिश के मौसम में धाम में लगे टेंट की सुरक्षा की क्या तैयारियां थीं? क्या आयोजन स्थल पर आवश्यक मानकों और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था?
धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर यह एक अहम चेतावनी है, खासकर जब भीड़ और मौसम दोनों ही अनियंत्रित स्थिति में हों।