Jabalpur news: जबलपुर की महिला समेत दो गिरफ्तार, 20 किसानों से 12.69 लाख की ठगी: गेहूं, अरहर और मसूर खरीदी, भुगतान नहीं किया; तीसरा आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु मैहर। जबलपुर की रहने वाली एक महिला समेत दो महिलाओं को सतना जिले के मैहर में 20 किसानों से 12.69 लाख रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तीसरा आरोपी अब भी फरार है। यह मामला किसानों द्वारा थाना देहात में की गई शिकायत के बाद सामने आया।

पुलिस के मुताबिक, जबलपुर निवासी 49 वर्षीय सतनाम कौर, जो वर्तमान में अमरपाटन में रह रही है, और 36 वर्षीय प्रीति द्विवेदी, निवासी रामपुर बघेलान (वर्तमान पता कृष्णगढ़ कॉलोनी, अमरपाटन) ने अप्रैल माह में जरियारी गांव के 20 किसानों से गेहूं, अरहर और मसूर की खरीदी की थी।

आरोपियों ने 3 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कुछ किसानों को भुगतान कर पहले विश्वास जीता, लेकिन बाद में बाकी किसानों से करीब ₹12 लाख 69 हजार 242 की खरीदी कर उन्हें धोखा दिया। पीड़ित किसानों ने कई बार भुगतान की मांग की, लेकिन आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई।

तीसरा आरोपी केशव द्विवेदी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post