Jabalpur News: बदमाशों ने घर में खड़े वाहनों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में दिखे बाइक सवार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकारी के पड़ाव के पास रहने वाले अग्रवाल परिवार के घर पर खड़े वाहनों में देर रात अज्ञात युवक पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर भाग गए। घर में भरे धुआं से दम घुटने पर जागे परिवार ने देखा कि 2 मोपेड में आग धधक रही है। चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों सहित परिवार ने किसी तरह आग को काबू में किया।

घटना के बाद, घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में परिवार ने देखा कि रात करीब 1:43 बजे बाइक पर सवार दो युवक आए और पेट्रोल डालने के बाद आग लगाकर भाग गए। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना लार्डगंज पुलिस को दी, जिसने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


पीड़ित संजय अग्रवाल ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे, तभी घर में धुआं भर गया। डेढ़ साल की बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिवार उठा तो घर में सांस लेना मुश्किल हो रहा था। बाहर निकलकर देखा तो एक्सिस गाड़ी क्रमांक एमपी 20 एसटी 8014 और एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसयू 7085 में आग लगी हुई थी। दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। घर के बाजू में ही उनकी किराना की दुकान है। आग में बाहर लगा एक कैमरा भी जल गया है।

संजय अग्रवाल का कहना है कि इससे पहले भी घर में आग लगाने का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया था, जिसकी शिकायत लार्डगंज थाना में दी गई 

Post a Comment

Previous Post Next Post