दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने पुलिस लाईन में 'एक पेड मॉ के नाम पौधा रोपण अभियान' के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) सोनाली दुबे भी उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि इस अभियान के तहत जबलपुर जोन के सभी जिलों में स्थानीय थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों ने थाना परिसर, चौकी परिसर, और पुलिस कालोनियों में लगभग 2900 पौधे लगाए गए हैं, जिससे प्राकृतिक संरक्षण का संकल्प मजबूत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस महत्वपूर्ण पहल में भाग लें और पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें, वृक्ष लगाकर धरा को सुंदर, स्वच्छ, और हरा-भरा बनाएं।
Tags
jabalpur