Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर पर दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से हमला, पड़ोसियों ने दिखाई बहादुरी, आरोपी को पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीलमा सिंह पर उनके घर में घुसकर एक युवक ने जानलेवा चाकू से हमला कर दिया। डॉ. सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं और फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक मुकुल कहार (25), निवासी मंडावा बस्ती, दोपहर के वक्त डॉ. सिंह के घर पानी की कैन लेकर पहुंचा। इस दौरान वह चोरी की नीयत से घर में दाखिल हुआ और सामान उठाने लगा। अकेली डॉ. सिंह ने उसे रंगे हाथों पकड़ते हुए शोर मचाया, जिससे घबरा कर आरोपी ने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

चाकू के हमले में डॉ. नीलमा सिंह के पेट और सीने में गंभीर चोटें आईं। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। आसपास के लोगों की सजगता और हिम्मत से आरोपी को भागने से पहले ही पकड़ लिया गया।

घटना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक मुकुल भागने की कोशिश कर रहा है। पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।

गढ़ा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकुल कहार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं और कहीं यह वारदात किसी पूर्व नियोजित योजना का हिस्सा तो नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post